खबर आर पार गाजीपुर ब्यूरो भगवान परशुराम की जयंती सोमवार को धूमधाम के साथ कासिमाबाद तहसील सभागार में मनाई गई । इस ...
खबर आर पार
भगवान परशुराम की जयंती सोमवार को धूमधाम के साथ कासिमाबाद तहसील सभागार में मनाई गई । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजय यादव ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन त्याग आज्ञा पालन और तपस्या का अद्भुत उदाहरण है ।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी को उनके आदर्श गुणों को आत्मसात करना चाहिए । उप जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि तहसील के सेंट्रल बार एसोसिएशन एवं तहसील बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से भगवान परशुराम की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जा रही है । कहा कि बार के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं की इस जयंती समारोह में हम सभी को सम्मिलित करने का काम किया है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर उप जिलाधिकारी संजय यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार जया सिंह ,नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, सुभाष चंद्र तिवारी,नरेंद्र सिंह, पंकज पांडेय, रवि प्रकाश तिवारी, मिथिलेश तिवारी, रिंकू तिवारी, अभिषेक सिंह, योगेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे।
ليست هناك تعليقات